Chief Justice of India (CJI) BR Gavai पर हुए जूते के हमले के बाद AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर हमले का शिकार कोई मुस्लिम होता, तो उसे जेल में सड़ाया जाता। ओवैसी ने इस घटना को न्यायिक व्यवस्था में दोहरे मापदंड और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भेदभाव का उदाहरण बताया। CJI गवई पर हमला देश के न्यायिक तंत्र पर सवाल उठाता है और इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। पूरी घटना और ओवैसी के बयान को समझें इस वीडियो में। <br /> <br />#CJI #CJIBRGavai #AsaduddinOwaisi #ShoeAttack #Judiciary #Justice #IndiaNews #AIMIM #LegalSystem #MuslimRights<br /><br />~PR.250~ED.110~GR.122~HT.96~